NationalTop News

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़ में सेना ने 1 आतंकी को किया ढेर, तीन जवान घायल

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में 3 जवानों के जख्मी होने की खबर है। तो वहीं एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है। आपको बता दें कि, पिछले तीन दिनों में कुपवाड़ा में ये दूसरी मुठभेड़ है।

इस मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। घायल जवानों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। सुरक्षा बल आतंकियों की तलाश में व्यापक अभियान चला रहे हैं और इलाके की हर संभावित जगह की तलाशी ली जा रही है।

शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कमकारी इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों का आतंकियों से सामना हुआ, जिसके बाद दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सेना के 3 जवान घायल हो गए। इस गोलीबारी में जवानों ने एक आतंकी को मौत के घाट उतार दिया हैै।

आठ पाकिस्तानी आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सेना ने यह सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। आतंकियों के जंगलों में भागने की आशंका है और उनकी तलाश की जा रही है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और अतिरिक्त जवानों को भी इलाके की ओर भेजा गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH