बहराइच/चंदौली। यूपी के बहराइच जिले में भेड़ियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं हो रहा है। रविवार रात 11 साल का इमरान छत पर सो रहा था। तभी अचानक से खेत की तरफ से आये भेड़िये ने इमरान पर हमला कर दिया। इस हमले में इमरान गंभीर रूप से घायल हो गया है। इमरान को समुदायक स्वास्थ केंद्र में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जानकारी ये भी मिली है कि जिस जीने से चढ़कर भेड़िया छत पर गया, उसमें दरवाजा नहीं था। गौरतलब है कि प्रशासन कमरे या छत पर दरवाजा लगाकर ही सोने की नसीहत देता रहा है क्योंकि आदमखोर भेड़ियों का आतंक जारी है।
चंदौली में भेड़ियों का आतंक
चंदौली में बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ गांव में भेड़ियों ने रविवार रात जमकर आतंक मचाया। रविवार रात भेड़ियों के झुंड ने गांव में घुसकर 7 ग्रामीणों पर हमला किया जो अभी गंभीर रूप से घायल है।
इस दौरान ग्रामीणों ने एक भेड़ियों को मार गिराया।ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जाल लगा दिया है ताकि भेड़िए को जल्द काबू किया जा सके।