महाराष्ट्र।भारतीय जनता पार्टी की नेता और महाराष्ट्र के अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा को धमकी भरा पत्र मिला है। इसके बाद हड़कंप मच गया। इस पत्र में नवनीत राणा को सामूहिक दुष्कर्म की धमकी मिली है। लेटर भेजने वाले ने अपना नाम आमिर बताया है। इसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लिखे हैं। इतना ही नहीं उसने दस करोड़ रुपये की फिरौती की भी मांग की है।
पत्र भेजने वाले संदिग्ध ने खुद के हैदराबाद से होने का दावा किया
पत्र भेजने वाले संदिग्ध ने खुद के हैदराबाद से होने का दावा किया है। साथ ही उसने कहा कि उसके भाई वसीम ने राणा को दुबई से फोन किया था। गौर हो कि लोकसभा चुनाव के दौरान नवनीत राणा ने हैदराबाद में बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता के लिए प्रचार किया था और जोरदार भाषण भी दिया था।जानकारी के मुताबिक, आमिर नाम के शख्स द्वारा भेजे गए पत्र में लिखा है, “मैं तेरा गैंगरेप करूंगा, मैंने तेरी सुपारी ली है। 10 करोड़ रुपये दे देगी तो मैं तेरा पीछा छोड़ दूंगा।” इस पत्र में नवनीत राणा के पति के बारे में भी अपशब्द कहे गए है।
पति ने पुलिस को दी जानकारी
नवनीत राणा के विधायक पति रवि राणा के निजी सहायक (पीए) विनोद गुहे ने इस संबंध में राजापेठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है।