SportsTop News

महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों से मिली हार

नई दिल्ली। दुनिया के महानतम मुक्केबाजों में शुमार माइक टाइसन को शनिवार को हाई प्रोफाइल फाइट में यूट्यूबर जेक पॉल के हाथों हार मिली। टाइसन 19 साल बाद दिग्गज और प्रोफेशनल बॉक्सर मुकाबला खेलते उतरे थे। वहीं 27 साल के जेक पॉल यूट्यूबर और इन्फलूएंसर हैं जो अब पेशेवर मुक्केबाज बन गए हैं।

टाइसन और पॉल के बीच यह फाइट 8 राउंड तक चला था। टाइसन ने पहला राउंड 10-9 से अपने नाम किया। दूसरे राउंड में वह 10-9 से जीते। तीसरा राउंड पॉल ने 10-9 से अपने नाम किया। चौथे राउंड के स्कोर बराबरी पर था। इसके बाद सभी राउंड पॉल ने अपने नाम किए। मैच जीतने के बाद पॉल ने टाइसन के सामने झुक कर उनका सम्मान भी किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाइसन को यह फाइट खेलने के लिए 20 मिलियन डॉलर (एक अरब 68 करोड़ रुपए) दिए गए हैं। यानी मैच हारने के बावजूद भी टाइसन को लगभग एक अरब रुपए मिलेंगे।

माइक टाइसन ने अपनी पारंपरिक गाने और ड्रेस के साथ ली एंट्री

उन्होंने अपनी एंट्री फिल कोलिन्स के “इन द एयर टुनाइट” गाने के साथ की। इसके बाद टायसन अपनी पारंपरिक काली पोंचो पहने हुए आए। वे बैकग्राउंड में “वी डोंट गिव ए एफ.” गाना बजाते हुए रिंग में पहुंचे। मैच की शुरुआत रेफरी मार्क कैलो-ओय द्वारा पारंपरिक घोषणाओं के साथ हुई। पॉल ने ब्लू कॉर्नर से शुरुआत की और टायसन ने रेड कॉर्नर से। इस मुकाबले को जज के एकतरफ फैसले के कारण जेक पॉल ने जीत लिया। पॉल ने टायसन पर जीत दर्ज की, क्योंकि जजों ने मुकाबले में उनके पक्ष में 80-72, 79-73, 79-73 अंक दिए।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH