Top NewsUttar Pradesh

मैनपुरी में बीजेपी को वोट देने पर दलित युवती की हत्या, सपा नेता पर आरोप

मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी में समाजवादी पार्टी को वोट देने से मना करने पर दलित युवती की हत्या कर दी गई। आरोप समाजवादी पार्टी के नेता प्रशांत यादव पर लगा है। लड़की के परिजनों का कहना है कि समाजवादी पार्टी को वोट देने से इनकार करने पर लड़की को मौत के घाट उतार दिया गया।

परिजनों का कहना है कि लड़की ने वोटिंग से एक दिन पहले कहा था कि हम किसी से डरते नहीं हैं, वोट तो कमल को ही देंगे। परिजनों का यह भी आरोप है कि हत्या से पहले लड़की का रेप किया गया।

पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवती को एक दिन पहले ही धमकी भी मिली थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि 2 लोग जबरन उसे बाइक पर बैठाकर ले गए थे। युवती का शव आज थाना करहल इलाके में कंजरा नदी पुल के पास मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

युवती के पिता का आरोप है कि 3 दिन पहले वह अपनी बेटी के साथ कोटा जा रहे थे। सपा नेता ने उनसे कहा कि वोटिंग के बाद जाइएगा। साइकिल को वोट दीजिएगा। इस पर बेटी ने कह दिया कि हमारा वोट भाजपा को जाएगा। इसके बाद नेता और उसके साथियों ने बेटी को धमकी दी थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH