Sports

गोवा के लिए अभी भी मौका : जीको

Zico_2011नई दिल्ली, 12 दिसम्बर | एफसी गोवा के कोच जीको का मानना है कि इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) सेमीफाइनल के पहले चरण का मैच 1-0 से हारने के बाद भी क्लब के पास मंगलवार को होने वाले मैच में फाइनल में पहुंचने का मौका है।

शुक्रवार को हुए मैच में दिल्ली डायनामोज ने एफसी गोवा के खिलाफ जवाहरलाल स्टेडियम पर हुए मैच में 1-0 से जीत हासिल की थी।

दो संस्करणों में हुए पांच मैचों में डायनामोज की गोवा के ऊपर यह पहली जीत है। पिछले संस्करण में भी गोवा सेमीफाइनल में हार कर लीग से बाहर हो गया था।

मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में जीको ने कहा,” मैं इसे हार के तौर पर नहीं देखता हूं। यह 180 मिनट का खेल है। हमारे पास अभी 90 मिनट बाकी हैं।

लेकिन जीको का मानना है कि गोवा 1-0 से मिली जीत का फायदा उठाना चाहेगा और अगला मैच ड्रॉ कराने की कोशिश करेगा।

उन्होंने कहा,”गोवा ड्रॉ के लिए खेल सकता है लेकिन हम जीत के लिए ही खेलेंगे।”

हार पर जीको का कहना था,” हम मौकों का फायदा नहीं उठा पाए। हम कोशिश करेंगे आने वाले मैच में हम ऐसी गलतियां दोबारा ना करें।”

वहीं डायनामोज के कोच रोबटरे कार्लोस ने जीत के लिए टीम को सराहा है और कहा है अभी हमें और आगे जाना है।

उन्होंने कहा,”मैं टीम की जीत से खुश हूं। रोबिन सिंह ने जीत में अहम रोल निभाया।”

टीम के स्कोर के बारे में उन्होंने कहा,” हमने कुछ मौके गंवाए लेकिन फिर भी मैं 1-0 से खुश हूं। मैं उसके बारे में नहीं सोच रहा हूं जो हम नहीं कर सके। “

=>
=>
loading...