Uncategorized

CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, 42 लाख छात्र होंगे शामिल

लखनऊ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज 15 फरवरी से शुरू हो गई हैं. यह परीक्षाएं 4 अप्रैल तक चलेंगी. परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी. आज 10वीं बोर्ड का अंग्रेजी विषय का पेपर है. जबकि 12वीं बोर्ड का पहला पेपर इंटरप्रेन्योरशिप का है. इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए देशभर में 42 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है

सीबीएसई को उम्मीद है कि इस साल भारत और विदेशों के 8,000 स्कूलों से लगभग 44 लाख छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. बोर्ड ने परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एक गाइडलाइन जारी की है, जिसमें ड्रेस कोड और परीक्षा हॉल में क्या ले जा सकते हैं, क्या नहीं, इसके बारे में विस्तार से बताया गया है. साथ ही ये भी बताया गया है कि अगर परीक्षा में मोबाइल आदि के साथ पकड़े गए तो क्या होगा.

छात्रों के लिए जरूरी निर्देश

प्रश्नों के उत्तर देने से पहले प्रश्नपत्रों और आंसर बुकलेट पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.
रेगुलर छात्रों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ स्कूल का पहचान पत्र भी लाना होगा, जबकि प्राइवेट छात्रों को एडमिट कार्ड और सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो पहचान पत्र लाना होगा.
परीक्षा हॉल के अंदर छात्र पारदर्शी थैली, जियोमेट्री/पेंसिल बॉक्स, ब्लू/रॉयल ब्लू स्याही/बॉलपॉइंट/जेल पेन, स्केल, राइटिंग पैड, रबड़, एनालॉग घड़ी, पारदर्शी पानी की बोतल, मेट्रो कार्ड, बस पास और पैसा आदि ले जा सकते हैं.
रेगुलर छात्रों को स्कूल यूनिफॉर्म पहनना होगा, जबकि प्राइवेट छात्र हल्के कपड़े पहन सकते हैं.

परीक्षा हॉल में क्या नहीं ले जा सकते?

स्टेशनरी आइटम जैसे किताबें, कागज के टुकड़े, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, लॉग टेबल (केंद्र द्वारा दिए जाएंगे), इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर आदि परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं है. हालांकि डिस्कैलकुलिया वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र द्वारा दिए गए कैलकुलेटर का उपयोग करने की अनुमति है.
इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, स्मार्ट वॉच, कैमरा आदि भी परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं है.
वॉलेट, चश्मा, हैंडबैग, पाउच आदि भी ले जाने की अनुमति नहीं है.
जब तक छात्र डायबिटीज मरीज न हो, उसे कोई भी खाद्य सामग्री (खुली या पैक की हुई) परीक्षा हॉल में लाने की अनुमति नहीं है.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH