NationalTop News

गुजरात के कच्छ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टक्कर में बस के उड़े परखच्चे, 9 लोगों की मौत

कच्छ। गुजरात के कच्छ में शुक्रवार को बस और ट्रक की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। । यह हादसा कच्छ के केरा मुंद्रा रोड के नजदीक हुआ है। बस में 45 से अधिक लोग सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में लगभग 20 लोग घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और 108 एंबुलेंस स्टाफ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए। कहा जा रहा है कि इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

शुरुआती जानकारी के अनुसार, केरा-मुंद्रा रोड पर एक निजी बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में भीषण हादसा हुआ। ऐसा माना जा रहा है कि यह दुर्घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई। बताया जा रहा है कि बस मुंद्रा से आ रही थी और ट्रक भुज से जा रहा था। इस दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, ट्रक सड़क के किनारे पलट गया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH