मुंबई। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है और रिलीज के 50 दिन बाद भी सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म को दर्शकों के प्यार के साथ ही क्रिटिक्स की भी सराहना मिली। अब यह फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। जबकि नेटफ्लिक्स पर इसके रिलीज होने की अफवाहें उड़ रही थीं, लेकिन अब ओटीटी प्लेटफॉर्म ने आखिरकार इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। गुरुवार को नेटफ्लिक्स और मैडॉक फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर ‘छावा’ की ओटीटी रिलीज डेट की घोषणा की।
छावा ओटीटी रिलीज
नेटफ्लिक्स ने गुरुवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की। उनके कैप्शन में लिखा था, ‘हे राजे हे। समय में उकेरी गई साहस और गौरव की कहानी देखें। 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर छावा देखें।’ यह पीरियड ड्रामा कल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ रुपये कमाए। इसके बाद दूसरे हफ्ते में 180.25 करोड़ रुपये, तीसरे हफ्ते में 84.05 करोड़ रुपये और चौथे हफ्ते में 55.95 करोड़ रुपये कमाए। गुरुवार तक छावा का भारत में नेट कलेक्शन 599.2 रुपये है और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 804.85 रुपये है।