NationalTop News

जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों को मुठभेड़ में मिली बड़ी सफलता, मारे गए तीन आतंकवादी

किश्तवाड़। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। इस एनकाउंटर में अब तक कुल तीन आतंकवादी मारे गए हैं। जिले के छत्रू वन क्षेत्र में यह मुठभेड़ चल रही है। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन में अब तक तीनआतंकवादियों को मार गिराया गया है। उन्होंने आगे कहा कि इलाके में ऑपरेशन अभी भी जारी है।

किश्तवाड़ जिले के छत्रू के जंगलों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच उस समय गोलीबारी शुरू हुई जब संदिग्ध गतिविधियों के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।

आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन

जानकारी के मुताबिक यह किश्तवाड़ इलाके में सुरक्षाबलों का एक बड़ा ऑपरेशन है। 10 अप्रैल को आतंकियों का सामना सुरक्षाबलों से हुआ। मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को गोली लगी। उसका शव अगले दिन 11 अप्रैल की सुबह बरामद किया गया।

इस इलाके में और भी आतंकियों के छिपे होने की खबर पर सर्च ऑपरेशन जारी रहा। उसी दौरान 11 अप्रैल को दोपहर क़रीब 1 और 2 बजे के बीच दुबारा से मुठभेड़ हुई जिसमें दो और आतंकियों को मार गिराया गया है। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस की SOG शामिल थी। अब तक कुल तीन आतंकी मारे जा चुके हैं और ऑपरेशन अभी जारी है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH