Entertainment

काम की गुणवत्ता में विश्वास करती हूं : मंदिरा

काम की गुणवत्ता में विश्वास करती हैं अभिनेत्री मंदिरा बेदीmandira bedi

मुंबई| अपनी आगामी तमिल फिल्म में अपने किरदार में ढलने के पुलिस अधिकारियों के बीच समय गुजार रहीं और उनके काम-काज को देख-परख रहीं अभिनेत्री मंदिरा बेदी का कहना है कि वह काम की गुणवत्ता में विश्वास रखती हैं और अपनी भूमिका को वास्तविक दिखाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करना पसंद करती हैं।

काम की गुणवत्ता में विश्वास करती हैं अभिनेत्री मंदिरा बेदी
mandira bedi

अभिनेत्री ने कहा, “मुझे काम की गुणवत्ता में विश्वास है। मैं अपनी भूमिका को वास्तविक बनाने और दर्शकों से जुड़ने के लिए अतिरिक्त प्रयास करना पसंद करती हूं।”

यह भी पढ़ें- आईफा का शानदार आगाज, बॉलीवुड हस्तियों का गर्मजोशी से स्वागत

मंदिरा इससे पहले भी अनिल कपूर की टीवी श्रृंखला ’24’ में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा चुकी हैं। अब एकबार फिर वह तमिल फिल्म में एक पुलिस अधिकारी के रूप में दिखेंगी। इस किरदार के लिए वह तमिल भाषा भी सीख रही हैं।

सूत्र ने कहा, “मंदिरा फिल्म में अपनी किरदार परवीन खान को अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हैं, इसलिए वह शिक्षकों से तमिल के कुछ बुनियादी शब्द सीख रही हैं।”

=>
=>
loading...