Uttar Pradesh

स्कूल में मांगा जा रहा था आधार कार्ड, नहीं बन पाया तो किशोर ने लगाई फांसी

कानपुर। कानपुर शहर के गोविंदनगर इलाके में एक ऐसी चौंका देने वाली खराब सामने आई है। जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए। दरअसल यहां के एक छात्र सौरभ (15) ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने इस सुसाइड का जो कारण बताया है वो एकदम फिजूल है।

उनका कहना है कि सौरभ से स्कूल में आधार कार्ड मांगा जा रहा था, लेकिन उसका आधार कार्ड नहीं बन पा रहा था। इसलिए उसने जान दे दी।

ये भी पढ़ें-स्पेन से अलग होकर आजाद मुल्क बना कैटेलोनिया, बार्सिलोना बनेगी राजधानी

दादानगर नहरिया के पास रहने वाली कमलेश के चार बेटे गोलू, बच्चन, बउवा और सौरभ थे। इनमें सौरभ सबसे छोटा बेटा था।

भाई बच्चन के मुताबिक, स्कूल में उससे आधार कार्ड मांगा जा रहा था। उसने आधार कार्ड के लिए आवेदन किया था, लेकिन किसी कारणवश उसका आधार कार्ड नहीं बन पा रहा था।

इसे लेकर वह कई दिनों से परेशान चल रहा था। जिसके चलते उसने ऐसा परिवार से जुड़े एक युवक का कहना है कि उसे घर से आधार कार्ड के पैसे मिले थे, लेकिन उसने पैसे खर्च कर दिए थे। इस वजह से वह एक सप्ताह से स्कूल नहीं जा रहा था। घरवालों को इसका पता चला तो उसको घरवालों ने डांट दिया था।

ये भी पढ़ें-गर्भपात के लिए नहीं जरुरी है पति की सहमति: सुप्रीम कोर्ट

 

 

 

 

 

 

=>
=>
loading...