NationalTop News

कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह ने मांगी माफी

मध्य प्रदेश के जनजातीय मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया को लेकर दिए गए अपने विवादित बयान के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मैं 10 बार माफी मांगने के लिए तैयार हैं। सोफिया बहन मेरे लिए सगी बहन से भी ज्यादा अहम है। वह देश की रक्षा के लिए तैनाता है। मैं उन्हें सैल्यूट करता हूं। विजय शाह ने कहा कि विचलित और दुखी मन से कोई बात निकल गई हो तो मै उनसे 10 बार माफी मांगने के लिए तैयार हूं।

उन्होंने कहा कि घटना के दिन से मैं विचलित हूं क्योंकि मेरा परिवार भी मिलिट्री बैकग्राउंड से है। हमारे परिवार में कई लोग शहीद हुए हैं और शहीद के दुख को हमने महसूस किया है। जिस दिन से यह घटना हुई है मैं बहुत दुखी हूं। मां, परिवार, बेटे और पत्नी के सामने उनका धर्म और जाति पूछकर, कपड़े उतार कर यदि उन्हें गोली मार दे तो ये घटना विचलित करनेवाली है। उस दिन से मैं न केवल दुखी हूं बल्कि विचलित भी हूं और विचलित और दुखी मन से मैंने कोई बात कही तो उसके लिए माफी मांगता हूं।

विजय शाह ने कहा कि हमारी बहन सोफिया ने राष्ट्रीय धर्म निभाते हुए उन लोगों की ऐसी की तैसी कर दी। अगर इनमें कोई विचलित मन और दुखी मन से बात निकल गई हो। शब्द आगे पीछे या अलग हों तो मैं माफी मांगता हूं। सोफिया बहन के बारे में, मिलिट्री के बारे में, मोदी जी के बारे में मेरी ऐसी कोई सोच नहीं थी। सोफिया बहन हमारी सगी बहन से ज्यादा महत्वपूर्ण हो मैं उनको सैल्यूट करता हूं। हम सोच भी नहीं सकते लेकिन फिर भी इस तरीके से मीडिया में लोगों ने माहौल बनाया। विचलित और दुखी मन से बात निकल गई हो तो मैं 10 बार माफी मांगने को तैयार हूं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH