BusinessGadgetsScience & Tech.technical news

Pixel 6 के आने और Pixel 5a (5G) के लॉन्च के बाद, गूगल ने बंद किए अपने पुराने मॉडल

गूगल ने हाल ही में Pixel 5a (5G) को लॉन्च किया है और इसी के साथ कंपनी ने Pixel 4A 5G और Pixel 5 को बंद कर दिया है। इन दोनों मॉडल को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट किया गया है, हालांकि दोनों की बिक्री हो चुकी है। अन्य रिटेलर्स के पास भी फोन उपलब्ध नहीं है। गूगल के एक प्रवक्ता ने भी इसकी पुष्टि की है।

प्रवक्ता के मुताबिक Pixel 4a (5G) और Pixel 5 के पुराने स्टॉक खत्म किए जा रहे हैं और इनका प्रोडक्शन नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा किसी भी स्टोर पर अब नई सप्लाई नहीं दी जाएगी। Pixel 4a 5G को बंद करने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि Pixel 5a 5G को हाल ही में कंपनी ने बाजार में उतारा है। इसके अलावा Pixel 6 की भी जल्द लॉन्चिंग होने वाली है।

बता दें कि गूगल ने अपनी पिक्सल सीरीज के नए फोन Google Pixel 5a 5G को पिछले सप्ताह ही चुपके से लॉन्च किया है। नए फोन की डिजाइन पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए Pixel 4a 5G जैसी ही है। डिजाइन के अलावा फीचर्स भी पुराने फोन जैसे ही हैं। Google Pixel 5a 5G को बड़ी डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। साथ ही इसमें बड़ी बैटरी भी दी गई है। सबसे खास बात यह है कि Pixel 5a के साथ बॉक्स में चार्जर भी मिलेगा।

Google Pixel 5a 5G की कीमत 449 डॉलर यानी करीब 33,400 रुपये रखी गई है। फोन को सिर्फ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में ही खरीदा जा सकता है। Google Pixel 5a 5G सिर्फ ब्लैक कलर में मिलेगा।

फीचर्स की बात करें तो फोन में 6.34 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है और इसके साथ HDR का सपोर्ट है। फोन में स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर है जिसके साथ Adreno 620 GPU ग्राफिक्स का सपोर्ट है। Google Pixel 5a 5G में 6 जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है।

 

=>
=>
loading...