भोपाल। भोपाल में एम्स की एक छात्रा ने हॉस्टल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह डिप्रेशन में थी। उसका इलाज भी चल रहा था। आशंका है कि डिप्रेशन की वजह से उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजन के बयान और छात्रा के मोबाइल की जांच के बाद ही पूरी तरह खुलासा हो सकेगा।
स्थानीय थाने के टीआई के हवाले बताया गया है कि घटना शाम करीब 6.30 बजे की है। यह भी जानकारी सामने आई है कि फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।
कहा जा रहा है कि छत से छलांग लगाने के बाद छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले को लेकर छानबीन की है। शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है। पुलिस ने बताया कि लड़की की मौत से संबंधित जानकारियां जुटाई जा रही हैं। अभी एम्स प्रशासन की तरफ से इस मामले पर क्या कुछ कहा गया है।