City NewsRegional

अकाली दल के राष्ट्रीय महासचिव विक्की मिडूखेड़ा की गोली मारकर हत्या, 8 गोलियां लगी

पंजाबः मोहाली में शनिवार को दिनदहाड़े अकाली दल के राष्ट्रीय महासचिव विक्की मिडूखेड़ा की गोली मारकर सेक्टर 71 में हत्या कर दी गई है। वहीं ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज सुनकर मार्केट में तहलका मच गया। जानकारी के अनुसार, आई-20 कार में सवार चार बदमाशों ने मार्केट में विक्की को घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दी। विक्की ने भागने की कोशिश की लेकिन आरोपियों ने उसका पीछा नही छोड़ा।

 

विक्की अपनी जान बचाने के लिए आधा किलोमीटर तक भागता रहा। वह अपने घर की तरफ भाग रहा था लेकिन आगे एक पार्क था। उसकी दीवार छोटी थी। जैसे ही वो दीवार पर चढ़ने लगा। आरोपियों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियों से फायरिंग शुरू कर दी। विक्की को करीब 8 गोलियां लगी। वह वहीं गिर गया और  उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

 

मोहाली में बढ़ता जा रहा है क्राइम

मोहाली में अपराध बढ़ता जा रहा है। गुरुवार रात खरड़ के आर्य कॉलेज रोड पर स्थित पक्के दरवाजे के नजदीक दो गुटों में विवाद में एक गुट के 8-10 युवकों ने किरच, बेसबाल और लोहे की रॉड से हमला करके दूसरे गुट के एक युवक की हत्या कर दी थी। मृतक की पहचान 34 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई है, जबकि गंभीर घायल 33 वर्षीय जतिंदर कुमार चंडीगढ़ के अस्पताल में भर्ती है। हमला करने वाले युवक और मृतक राकेश कुमार दोनों ठठेरा वाले मोहल्ले में रहते थे।

 

इसी मोहल्ले के मंदिर में शिवलिंग पर हरिद्वार से कांवड़ लाने के बाद गंगाजल से पहले कौन जलाभिषेक करेगा इसको लेकर सोशल मीडिया पर विवाद चल रहा था। साथ ही इसको लेकर दोनों गुट के युवक दो-तीन दिन से एक-दूसरे पर कमेंट्स कस रहे थे। इसी कारण इनमें आपसी रंजिश बढ़ गई। इस मामले को लेकर आपस में बात बढ़ने के कारण यह हमला किया गया है। मृतक राकेश कुमार अविवाहित था और उसने आइलेट्स पास कर लिया था, साथ ही विदेश जाने की तैयारी कर रहा था।

 

=>
=>
loading...