Top NewsUttar Pradesh

सीएम योगी का अखिलेश पर तंज, कहा- बाप मार डारिस अंधियारे में, बेटवा बना बा पावर हाउस

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होते हुए नेताओं ने एक दूसरे पर जुबानी हमले और तेज कर दिए हैं। अब अखिलेश के 300 यूनिट फ्री बिजली देने के वादे पर सीएम योगी ने तंज किया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ के आफिस की ओर से अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए ट्वीट किया गया है। ट्वीट कर कहा गया है कि ‘बाप मार डारिस अंधियारे में, बेटवा बना बा पावर हाउस…#वायदे_आजम’।

बता दें कि अखिलेश यादव ने घोषणा की है कि उनकी सरकार बनने पर 300 यूनिट कर बिजली फ्री दी जाएगी। अब सपा 19 जनवरी से एक अभियान शुरू करने जा रही है, जिसके अनुसार, जिन्हें 300 यूनिट फ्री बिजली चाहिए वो अपना नाम लिखवाएंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि जिनके पास वर्तमान में घरेलू कनेक्शन है उनके बिजली बिल पर जो नाम लिखकर आता है वही नाम लिखवाएं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH