BusinessEntertainmentTop News

गंगा किनारे पहुंचा अंबानी परिवार, पेट डॉग हैप्पी के लिए की पूजा

ऋषिकेश। बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का पूरा परिवार हमेशा ही खबरों में बना रहता है। खास तौर पर अंबानी लेडीज के काफी चर्चे रहते हैं। 30 अप्रैल 2025 को परिवार ने अपनी खास सदस्य को खो दिया। ये कोई और नहीं बल्कि उनका पेट डॉग हैप्पी था। हैप्पी की मौत ने पूरी परिवार को काफी उदास कर दिया। प्यार और लाडला पेट डॉग हैप्पी पूरी फैमिली का चहेता था। बच्चों से लेकर बड़ों तक वो हर एक शख्स के साथ खास बॉन्ड शेयर करता था। वो अनंत अंबानी का भी सच्चा साथी था। अब अंबानी परिवार ने अपने प्यार हैप्पी के लिए खास पूजा रखी और इस पूजा में अंबानी परिवार के ज्यादातर सदस्य मौजूद रहे। इस पूजा सेरेमनी की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

दरअसल हैप्पी के निधन के पांच दिन बाद अंबानी परिवार के सदस्य आकाश अंबानी, श्लोका अंबानी, राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी इस खास पूजा में शामिल हुए। इनके साथ ही फैमिली के बच्चे पृथ्वी और वेदा भी नजर आए। ये खास पूजा ऋषिकेश में गंगा किनारे रखी गई थी। परमार्थ निकेतन आश्रम के बाहर पूरा परिवार एक साथ हवन और पूजा करता दिखा। इस दौरान छोटे बच्चों ने भी इस पूजा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। भजन संध्या और आरती में भी राधिका मर्चेंट और श्लोका मेहता खोई नजर आईं। इसके अलावा गंगा में फैमिली ने स्नान भी किया। इस पूजा कार्यक्रम का संचालन परमार्थ आश्रम की ओर से ही कराया गया था।

आकाश अंबानी और अनंत अंबानी दोनों ही कुर्ता पजामा पहने नजर आए। वहीं बड़ी बहू श्लोका मेहता ने भी येलो-ऑरेंज सूट कैरी किया था और राधिका मर्चेंट हल्के रंग के सूट में दिखीं। दोनों ही बच्चों पृथ्वी और वेदा को संभालती नजर आईं। इसके अलावा दोनों को भजन गुनगुनाते देखा गया। इस खास पूजा में अपने बिजी शेड्यूल के चलते नीता अंबानी, मुकेश अंबानी, ईशा अंबानी और आनंद पिरामल नहीं जुड़ सके। वैसे इससे पहले इनके घर पर भी हैप्पी अंतिम विदाई के लिए खास कार्यक्रम रखा गया था। जहां हैप्पी की तस्वीर पर फूल लगाए गए थे और इसके साथ ही उसके लिए एक खास मैसेज भी लिखा गया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH