NationalRegionalTop News

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में फेवीक्विक अटैक की घटना आई सामने, पीड़ित युवक की आंखें और मुंह बुरी तरह से जख्मी

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में इन दिनों बदमाश बेखौफ हैं। उन्हें किसी का डर नहीं रहा है। बदमाश क्राइम कर पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। अभी तक आपने एसिड अटैक जैसी घटनाएं देखी और सुनी होंगी लेकिन ग्वालियर शहर में फेवीक्विक अटैक की घटना सामने आई है, जिसमें बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने मोमोस का ठेला लगाने वाले युवक पर फेवीक्विक से अटैक कर दिया।

पीड़ित युवक की आंखें और मुंह बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। घायल को इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल के बर्न यूनिट वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

दरअसल, ग्वालियर जिले के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के मोती झील इलाके में एक युवक मोमोज का ठेला लगाता है। इस युवक पर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने फेविक्विक फेंक दिया। फेविक्विक की वजह से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की आंख और मुंह चिपक गए हैं। घटना के बाद घायल को इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल के बर्न यूनिट वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं आरोपी बदमाश मौके से फरार हो गए हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH