लखनऊ- तमाम तरह की महंगाई के बीच अब स्मार्ट टीवी और नॉन स्मार्ट टीवी के महंगे होने की बारी है। भारतीय टीवी मैन्यूफैक्चरर कंपनियां जल्द ही अपने टीवी की कीमतों में इजाफा करने वाली हैं। रिपोर्ट के मुताबिक रूस और यूक्रेन के बीच पिछले दो महीने से चल रहे युद्ध के कारण कच्चे माल की आवक नहीं हो रही है जिसके कारण प्रोडक्शन में दिक्कत हो रही है।
कच्चे माल के आवक में कमी का दूसरा कारण चीन में लगातार लग रहा लॉकडाउन भी है। यूक्रेन और रूस के बीच करीब दो महीने से चल रहे संघर्ष ने दुनियाभर की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। इसका सबसे बड़ा असर भारत में टीवी निर्माताओं पर पड़ने जा रहा है, क्योंकि देश की अधिकतर कंपनियां बजट सेगमेंट में टीवी की बिक्री करती हैं जिनमें मार्जिन बहुत ही कम होता है।
तेल की बढ़ती कीमतें भी हैं जिम्मेदार
पिछले साल भी 10 फीसदी तक महंगे हुए थे टीवी
=>
=>
loading...