Entertainment

इस्राइल के राष्ट्रगान के कारण ट्रोलिंग का शिकार हुए अनु मलिक, धुन कॉपी करने का लगा आरोप

मुंबईः इंडियन आइडल के मशहूर जज अनु मलिक एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए है। लेकिन इस बार वो अपने टीवी सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के लिए बदौलत नहीं बल्की इस्राइल के जिमनास्ट डोल्गोपयात के जिमनास्ट में गोल्ड मेडल जीतने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए है। असल में डोल्गोपयात की जीत के बाद देश का नेशनल एंथम बजा जो कि बॉलीवुड फिल्म दिलजले के गाने मेरा मुल्क मेरा देश की याद दिलाता है। इसी गाने के चलते अुन मलिक ट्रोलिंग का शिकार हो गए।

लोगों का कहना है कि अनु मलिक ने इस्राइल के राष्ट्रगान की धुन कॉपी कर ये गाना बनाया था। लोग अनु मलिक को ट्रोल करते हुए कह रहे हैं कि उन्हें गाना चुराने के लिए किसी दूसरे देश का ही एंथम सॉन्ग मिला। इसके बाद से एक के बाद एक कमेंट कर सभी यूजर्स अनु मलिक पर निशाना साध रहे हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले भी अनु मलिक पर धुन कॉपी करने का आरोप लग चुका है। इस्राइल का राष्ट्रगान चुराने का आरोप लगाते हुए यूजर्स अनु मलिक को काफी खरी खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘कौन कह रहा है कि अनु मलिक ने इस्राइल के राष्ट्र गान से धुन चोरी की है, मुझे लग रहा है कि ओलंपिक कमेटी दिग्गज अनु मलिक के सम्मान में ‘मेरा मुल्क मेरा देश’ बजा रही है’। अब इन आरोपों के बाद अनु मलिक फिर चर्चा में आ गए हैं। हालांकि इससे पहले अनु मलिक मीटू मूवमेंट के दौरान भी काफी लाइमलाइट में आ गए थे।

इन दिनों अनु मलिक शो इंडियन आइडल 12 को जज कर रहे हैं। शो धीरे धीरे समाप्ती की ओर बढ़ रहा है। 15 अगस्त को शो का फिनाले होगा। ऐसे में अनु मलिक का ट्रोल होना शो की टीआरपी के लिए खतरा भी बन सकता है। हालांकि सभी शो के फिनाले की तैयारी में जुटे हैं। अब देखना होगा कि शो की ट्रॉफी किसे मिलती है।

 

=>
=>
loading...