लखनऊ। यूपी में 16 अगस्त से सभी स्कूल खुल जाएंगे। सीएम योगी ने इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं। हालांकि स्कूल 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जाएंगे। इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किए जाने के भी योगी सरकार ने निर्देश दिए हैं। स्कूल आने वाले सभी छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। साथ ही सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
बता दें कि यूपी में कोरोना के मामले तेज़ी से कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 36 मामले सामने आए। प्रदेश में अब तक कुल 16,84,973 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। कोविड-19 से ठीक होने का प्रतिशत 98.6 चल रहा है।
प्रदेश में कोरोना के कुल 712 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 452 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में प्रतिदिन की संक्रमण दर 0.01 प्रतिशत के आस-पास है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,58,66,599 घरों के 17,24,12,115 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।