विक्की कौशल और एक्ट्रेस कटरीना कैफ अपनी डेटिंग की खबरें के चलते कई दिनों से सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया जा चुका है, इतना ही नहीं न्यू ईयर पर भी दोनों साथ में वेकेशन पर गए थे।
खुद कटरीना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से एक मीरर सेल्फी शेयर की थी जिसमें विक्की कौशल की झलक नजर आ रही थी। जैसे ही फैंस ने कटरीना के इस पोस्ट को देखकर विक्की की मौजूदगी पर सवाल उठाना शुरू कर दिया, एक्ट्रेस ने वैसे ही अपनी पोस्ट डिलीट कर दी।
खैर अब तक दोनों में से किसी ने सगाई को लेकर किसी भी तरह की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। वहीं इस कपल ने अब तक अपने रिश्ते पर भी आधिकारिक तौर पर मुहर नहीं लगाई है। इस खबर में कितनी सच्चाई है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
बता दें कि अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने कुछ समय पहले ही कटरीना और विक्की की डेटिंग की खबरों को लेकर बड़ा बयान दिया था और उनके रिश्ते को सार्वजिनक कर दिया था। उनके इस खुलासे के बाद भी इस कपल का कोई रिएक्शन नहीं आया था।