ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में सेना का रूद्र हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। भारतीय सेना के मुताबिक दोपहर तक हेलिकॉप्टर क्रैश में मारे गए लोगों में से 4 के शव मिल गए थे। पांचवें की तलाश जारी है। रुद्र सेना का अटैक हेलिकॉप्टर है। इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने भारतीय सेना के लिए बनाया है। यह हल्के ध्रुव हेलिकाप्टर का वेपन सिस्टम इंटीग्रेटेड (WSI) Mk-IV संस्करण है।
जानकारी के मुताबिक हादसा उपरी सियांग जिले में तूतिंग हेडक्वार्टर से करीब 25 किमी की दूर सिंगिंग गांव के पास हुआ है। राहत और बचाव के लिए मौके पर रेस्क्यू टीम भेजी गई है। गुवाहाटी से रक्षा मंत्रालय के पीआरओ से मिली जानकारी के मुताबिक सेना का हेलीकॉप्टर तूतिंग से करीब 25 किमी की दूरी पर सिंगिंग गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिस जगह यह हादसा हुआ है वहां तक जाने में काफी कठिनाई हो रही है क्योंकि वह जगह सड़क से जुड़ा हुआ नहीं है। राहत और बचाव दल हादसे की जगह तक पहुंचने की कोशिशों में जुटा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक सेना का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर तूतिंग इलाके में सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर हादसे का शिकार हो गया। ऊपरी सियांग जिले के एसपी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि हादसे की जगह रोड से कनेक्ट नहीं है इसलिए वहां पहुंचने में रेस्क्यू टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।