City NewsUttar Pradesh

बीजेपी विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, नाबालिग लड़की से रेप का है मामला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की एक कोर्ट ने नाबालिग लड़की से रेप के एक मामले में दुद्धी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रामदुलार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। ये मामला आठ साल पुराना है।

अपर सत्र न्यायाधीश (द्वितीय) राहुल मिश्रा की कोर्ट ने इस मामले में कई बार तलब किए जाने के बावजूद हाजिर नहीं होने पर गुरुवार को कड़ा रुख अपनाते हुए विधायक रामदुलार को गिरफ्तार कर 23 जनवरी को अदालत में पेश करने के आदेश दिए हैं।

सहायक जिला सरकारी वकील सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि म्योरपुर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 4 नवंबर, 2014 को पुलिस में शिकायत की थी कि तत्कालीन ग्राम प्रधान के पति राम दुलार ने उसकी बहन को धमकी देकर कई बार बलात्कार किया था।

त्रिपाठी ने कहा कि अदालत ने राम दुलार को कई बार समन जारी किया लेकिन वह स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पेश नहीं हुए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH