EntertainmentTop Newsमुख्य समाचार

आर्यन खान की रिहाई से पॉकेटमारों को हुआ फायदा, जेल के बाहर किए 10 मोबाइल चोरी

मुंबईः  बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में जमानत मिल चुकी हैं। उन्हें आज आर्थर रोड जेल से रिहा किया गया। आर्यन को जेल से बाहर आता देखने के लिए लोगों का हुजूम जुट गया। लेकिन कई लोगों को ऐसा करना तब महंगा पड़ गया, जब कई लोगों की जेबों पर पॉकेटमारों ने अपना हाथ साफ कर दिया। दरअसल, शुक्रवार से अब तक लोगों के करीब 10 से ज्यादा मोबाइल के चोरी होने की ख़बर सामने आ रही है।

बता दें, लंबे इंतजार के बाद बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपने घर आ गए हैं। क्रूज ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान को ऑर्थर रोड जेल से रिहाई मिली।  इसके बाद शाहरुख के बॉडीगार्ड रवि उन्हें लेने पहुंचे। आर्यन अब अपने घर मन्नत में हैं। फैंस ने मन्नत के बाहर ढोल बजाकर आर्यन का स्वागत किया। आर्यन का परिवार उनके घर वापस आने से बेहद खुश है। साथ ही बॉलीवुड के स्टार्स भी उन्हें बधाई दे रहे हैं।

ऑर्थर रोड जेल के अधिकारियों ने बताया कि आर्यन की रिहाई की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. आर्यन खान के साथ-साथ अन्य लोगों की रिहाई की प्रक्रिया भी  खत्म हो चुकी है, कागजी कार्यवाही पूरी हो गई है।

=>
=>
loading...