NationalTop News

ममता और मोदी भाई-बहन जैसे, दोनों अपने बयानों से लोगों को बेवकूफ बना रहे: असदुद्दीन ओवैसी

आसनसोल। पश्चिम बंगाल के चुनावी रण में एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी जमकर पसीना बहा रहे हैं। मंगलवार को आसनसोल के रेलपार शीतला में AIMIM के प्रत्याशी दानिश अजीज के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ममता और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि दोनों एक ही सिक्‍के के दो पहलू हैं और बयानों से वे भाई-बहन जैसे मालूम पड़ते हैं। उनमें कोई फर्क नजर नहीं आता।

ओवैसी ने कहा, ‘ममता बनर्जी और नरेंद्र मोदी में कोई फर्क नहीं है। वे एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। वास्‍तव में वे भाई-बहन की तरह हैं और अपने बयानों से लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं।’

उन्‍होंने कहा, ‘ममता बनर्जी बीते 10  साल से बंगाल की सत्‍ता में हैं। मैं उन्‍हें यह बताने की चुनौती देता हूं कि आखिर इन वर्षों में उन्‍होंने मुसलमानों के लिए क्‍या किया? आसनसोल में कितने युवाओं को नौकरी मिली।’ उन्‍होंने आरोप लगाया कि बंगाल में सबसे ज्यादा शोषण मुस्लिम अल्पसंख्यकों का हुआ है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH