मुंबईः आथिया शेट्टी और केएल राहुल के बीच रिलेशनसिप की खबरें पिछले कुछ समय से लगातार आ रही है। क्रिकेटर के एल राहुल और अभिनेत्री अथिया शेट्टी का नाम भी जुड़ने वाला है। दोनों ने अभी तक खुलकर कुछ भी कबूल नहीं किया है लेकिन उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर नजर डालें तो सबकुछ साफ हो जाता है कि इनका रिश्ता दोस्ती से ऊपर है। दोनों जब भी साथ दिखे हमेशा सुर्खियों में रहे।
अनुष्का शर्मा ने कुछ दिन पहले विराट कोहली, केएल राहुल और अथिया शेट्टी के साथ की एक तस्वीर शेयर की थी जो कि सुर्खियां में रही। तस्वीर से साफ था कि कपल वहां खूब एंजॉय कर रहा है। अब अनुष्का ने अथिया की एक तस्वीर पर कमेंट किया है।
अनुष्का शर्मा ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘तुम वाकई आखिरी पलों में फिटनेस गोल की ओर बढ़ रही हो।‘ जवाब में अथिया लिखती हैं कि ‘विदाई देनी पड़ी’।
आपको बताते चले कि जब बीसीसीआई टूर के लिए बंदोबस्त कर रहा था तब राहुल ने आथिया को अपनी पार्टनर बताया था। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि, ‘दोनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए साथ ही इंग्लैंड के लिए रवाना हुए थे। रवाना होने से पहले लॉजिस्टिक डिपार्टमेंट ने सभी खिलाड़ियों से उन लोगों के नाम पूछे थे जिन्हें वे साथ ले जाना चाहते हैं। प्लेयर्स को अपनी पत्नी या पार्टनर का नाम देना था। केएल राहुल ने आथिया शेट्टी का नाम अपने पार्टनर के रूप में दिया था। आथिया भी उसी बायो-बबल में रहीं और साउथम्पटन में टीम के साथ रहीं।’




