RegionalTop Newsमुख्य समाचार

शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, पथराव कर लाठी-डंडों से पीटा

दिल्लीः रोहिणी जिले के बुध विहार इलाके में शराब तस्करों को पकड़ने गई टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने पहले पथराव किया, इसके बाद लाठी-डंडों से टीम पर हमला किया। यही नहीं आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी भी तोड़ डाली। हमले में 4 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। लेकिन उससे पहले ही हमलावर फरार हो गए।

घायल हवलदार सत्यवान व सिपाही अनिल, जिले सिंह और राजेश को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने ड्यूटी के दौरान सरकारी कर्मचारी पर हमला, ड्यूटी में बाधा उत्पन्न करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, बलवा करने समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच कर रही है। आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार विहार थाने में तैनात एसआई छैल सिंह को सूचना मिली थी कि बंगाली बस्ती, रिठाला में खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही है। तुरंत एक टीम को घटना स्थल पर भेजी गई। आरोप है कि वहां शराब बिकवा रहे बशरुल और आयशा नामक महिला शोर मचाते हुए भीड़ इकट्ठा कर ली। लोग वहां जमा हुए तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया।

आरोपियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पुलिस को मारा। इसके बाद किसी तरह मामले की सूचना थाने को दी गई। पुलिस बल वहां पहुंचा तो आरोपी वहां से फरार हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

=>
=>
loading...