हुंडई ने अल्कजार एसयूवी को एक्स शोरूम 16 लाख 30 हजार रुपये की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। अलकाज़ार का मुकाबला मौजूदा एसयूवी MG Hector Plus और New Tata Safari जैसी एसयूवी से होगा। अगर आप भी 7 सीटर एसयूवी खरीदने की सोच रहे है और आपको इन तीनों ही एसयूवी में अंतर नहीं पता है तो आइये जान लेते हैं क्या अंतर है तीनो गाड़ियों के फीचर्स में।
अलकाज़ार में नए डिजाइन के डायमंड पैटर्न का ग्रिल, अपडेटेड बंपर, नए डिजाइन का एलॉय व्हील और पीछे की तरफ नए क्वार्टर ग्लॉस दिए हैं। इस एसयूवी के पिछले हिस्से में कंपनी ने फॉक्स डुअल एग्जॉस्ट (साइलेंसर) और नए स्टाइल का रैपराउंड टेललाइट्स दी हैं। बात करें सफारी की तो इसमें हैरियर की तरह आईब्रो LED DRLs दिया गया है। मेन हेडलैम्प बंपर के नीचे है और इसमें 18 इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। यह लंबी और ऊंची है।
नई टाटा सफारी के कैबिन की बात करें तो इसका अधिकांश डिजाइन हैरियर की तरह है। कंपनी ने इस एसयूवी के इंटीरियर को खास बनाने के लिए इसमें ऑटो कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी, पैनोरामिक सनरूफ, ISOFIX सीट माउंट्स, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जिसे एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले से कनेक्ट किया जा सकता है।
अलकाज़ार में कंपनी ने 3 इंजन के ऑप्शन दिए है जिसमें पहला इंजन आपको 1.4 लीटर का T-GDi पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 138 bhp की पावर और 242 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसमें आपको 7 स्पीड DCT यूनिट मिलेगा। दूसरे ऑप्शन में आपको 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा जो 113bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है इसके साथ आपको 6 स्पीड मैनुअल ट्रांस्मिशन मिलेगा। बात करे सफारी की तो इस एसयूवी में टाटा मोटर्स ने 2.0 लीटर का Kryotec डीजन इंजन दिया है जिसे कंपनी अपनी हैरियर एसयूवी में भी यूज करती है। वहीं ये इंजन 170bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है।