लखनऊ। ये सीएम योगी की 3टी यानी ट्रेस , टेस्ट और ट्रीट नीति का ही असर है कि प्रदेश में कोरोना अब खात्मे की कगार पर है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश में कोरोना के महज 294 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या भी अब पांच हजार से कम रह गई है। प्रदेश में कुल 4957 मामले हैं। शुक्रवार को प्रदेश में दो लाख 73 हजार कोरोना टेस्ट किए गए इसके बावजूद संक्रमितों की संख्या 300 से भी कम रही।
प्रदेश में सर्विलांस की कार्यवाही निरन्तर चल रही है। प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,94,180 क्षेत्रों में 6,46,157 टीम दिवस के माध्यम से 3,57,99,723 घरों के 17,21,23,773 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। निगरानी समितियों द्वारा घर-घर जाकर उन लोगों का जिनमें किसी प्रकार के संक्रमण के लक्षण होने पर उनका एन्टीजन टेस्ट भी कराया जा रहा है। अगर एन्टीजन टेस्ट निगेटिव आ रहा है और लक्षण हैं तो उनका आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराया जा रहा है, इसके साथ-साथ मेडिकल किट भी बांटी जा रही है।
इसके अलावा कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में 2,06,67,368 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 39,47,686 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। अब तक कुल 2,46,15,054 डोजें लगायी गयी हैं।