Science & Tech.technical newsTop News

ईयरबड्स खरीदने से पहले इन तीन बातों का रखे विशेष ध्यान, जानिए पूरी खबर

लखनऊः इन दिनों ईयरबड्स की बाजार में काफी मांग दिख रही है। म्यूजिक सुनने वाले लोग हेडफोन या ईयरफोन लेने की बजाए अब ईयरबड्स के विकल्प को चुन रहे हैं। कई कंपनियों के ईयरबड्स तो लॉन्चिंग के साथ ही आउट ऑफ स्टॉक हो जाते हैं। ऐसे में आप समझ सकते हैं मार्केट में इसे कितना पसंद किया जा रहा है। अगर आप भी एक नए और बढ़िया ईयरबड्स को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते, तो इस बात की बड़ी संभावना है कि आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। ऐसे में ईयरबड्स को खरीदते समय आपको उसके हर एक फीचर पर गौर करना चाहिए, ताकि आप मार्केट से एक अच्छी डील को उठा सकें। इसी कड़ी में आज हम आपको उन बातों के बारे में बताने वाले हैं, जिनका विशेष ध्यान ईयरबड्स को खरीदते वक्त रखा जाना चाहिए। आइए जानते हैं –

बैटरी लाइफ

ईयरबड्स को खरीदते समय आपको उसकी बैटरी लाइफ पर जरूर गौर करना चाहिए। सिंगल चार्ज के बाद आपके बड्स कितनी देर तक परफॉर्म कर सकते हैं। इसके अलावा आपको बड्स के कैरी केस की बैटरी लाइफ पर भी ध्यान देना चाहिए।

ईयर फ्रेंडली

आपके ईयरबड्स ईयर फ्रेंडली होने चाहिए। अक्सर हम लुक्स और उसकी परफॉर्मेंस को देखकर ईयरबड्स तो खरीद लेते हैं, लेकिन बाद में उन्हें थोड़ी देर लगाने के बाद कान में काफी दर्द होने लगता है। ऐसे में आपको उन्हीं ईयरबड्स को खरीदना चाहिए जो ईयर फ्रेंडली हों और उन्हें देर तक सुनने के बाद भी कानों में दर्द महसूस ना हो।

माइक और साउंड क्वालिटी

ईयरबड्स को खरीदते समय उसके माइक और साउंड क्वालिटी पर आपको विशेष ध्यान देना चाहिए। इस दौरान आपको उसके इनबिल्ट माइक को टेस्ट जरूर करना चाहिए। साथ ही म्यूजिक और बेस की क्वालिटी कैसी है? इस पर भी विशेष ध्यान दें।
=>
=>
loading...