Entertainment

भुजः द प्राईड ऑफ इंडिया हुई ओटीटी प्लेटफॉम पर रिलीज, अजय देवगन ने राजनाथ सिंह से की खास मुलाकात

मुंबईः बॉलीवुड के एक्शन स्टार अजय देवगन की नई फिल्म (भुजः द प्राईड ऑफ इंडिया) को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर 12 जुलाई को लॉन्च किया गया था, जिसके बाद से फैस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं फिल्म की रिलीज के मौके पर अजय देवगन ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करते हुए उनके साथ ली गई फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

 

‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया’ की रिलीज के बाद देश के रक्षा मंत्री से खास मुलाकात की एक तस्वीर अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। तस्वीरों में अजय देवगन और राजनाथ सिंह को बातचीत करते देखा जा सकता है। अजय देवगन ने तस्वीरों के माध्यम से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को धन्यवाद दिया है।

 

 

अजय देवगन ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा ‘भारत के माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने मेरी फिल्म ‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया’ के कुछ सीन देखे। इस फिल्म में 50 साल पहले पाकिस्तान की ओर से भुज एयरबेस पर हुए हमले की कहानी दिखाई गई है। जिसे लेकर मैं काफी उत्साहित महसूस कर रहा हूं. जय हिंद।’

अजय देवगन के साथ ही राजनाथ सिंह ने भी अपनी मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर शेयर कर उन्हें फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी हैं. तस्वीर शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा कि ‘हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता अजय देवगन से मुलाकात हुई. वह एक बेहतरीन अभिनेता और एक अच्छे इंसान हैं. उन्होंने 1971 के युद्ध के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों के वीरतापूर्ण प्रयासों को दर्शाते हुए एक फिल्म बनाई है. मैं उनके भविष्य के प्रयासों में सफलता की कामना करता हूं.’

 

 

 

बता दें कि भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया की कहानी मुख्यतः भारतीय वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक (अजय देवगन) के बहादुरी और दूरदर्शी फैसलों की बात करती है. जब पाकिस्तानी हमले से डर कर हवाई पट्टी बनाने वाले इंजीनियर भाग गए, दर्जनों सैनिक घायल होकर अस्पताल पहुंच गए तो उन्होंने पास के गांव के करीब 300 स्त्री-पुरुषों की मदद से रातोंरात फिर से हवाई पट्टी तैयार करा दी. जिससे सैनिकों को लाया वायुसेना का विमान उतर सका और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया.

 

=>
=>
loading...