City NewsUttar Pradesh

आगरा में बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ़्तार XUV ने टेम्पो को मारी टक्कर, पांच की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में हुए एक भीषण सड़क सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

पुलिस जानकारी के अनुसार दुर्घटना सोमवार देर रात थाना खेरागढ़ क्षेत्र के जियो पेट्रोल पंप के पास हुआ। बताया गया कि टेंपो में सवार 9 लोग सैया क्षेत्र से खेरागढ़ गांव की ओर जा रहे थे, तभी पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार पर आ रही XUV 300 कार ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए और उसमे सवार 12 साल के किशोर समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे की खबर लगते आक्रोशित ग्रामीणों ने रास्ते को दोनों ओर से रोककर जाम लगा दिया। वहीं, घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समयाझाबुझाकर किसी तरह शांत कराया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस अब कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों ने बताया कि हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना विदारक था कि मौके पर चीख पुकार मच गई। उन्होंने बताया हादसा तेज रफ्तार से आ रही कार की वजह से हुआ है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH