लखनऊः बिग बॉस 15 के मशहूर कंटेस्टेंट उमर रियाज ने बहुत ही कम समय में लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली हैं। उन्हें लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा हैं। लेकिन इसी बीच बिग बॉस के घर के बाहर भी वो चर्चा में आ चुके हैं। दरअसल, उनके खिलाफ एक डिजाइनर ने पुलिस के पास जाकर एक शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने उमर के ऊपर कई आरोप भी लगाएं है।

डिजाइनर फैज अंसारी ने पुलिस में उमर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि वो और उनकी पीआर टीम उन्हें क्रेडिट नहीं दे रही है। फैज का आरोप है कि उन्होंने उमर रियाज को डिजाइनर कपड़े दिए थे लेकिन उनके कपड़ों को लेकर उमर की तरफ से कोई क्रेडिट नहीं दिया गया।

मीडिया के सामने रखी बात
फैज ने मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि उमर रियाज की पीआर टीम जब भी उनकी कोई तस्वीर शेयर करती है तो उन्हें उस पोस्ट में सही तरीके से टैग नहीं करती है। फैज का कहना है कि ऐसा करना गैर-कानूनी है। फैज के मुताबिक शो शुरू होने से पहले ये डील हुई थी कि उमर की तस्वीरों को शेयर करते हुए फैज के ब्रांड का नाम भी अच्छे से हाइलाइट किया जाएगा लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है।

बायकॉट का बोर्ड लेकर उतरे
उमर के खिलाफ फैज ने सड़क पर उतरकर विरोध भी दर्ज कराया। फैज बायकॉट उमर का बोर्ड लेकर मीडिया के सामने उतरे थे। फैज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। अभी तक उमर रियाज की टीम की तरफ से फैज के इन आरोपों पर कोई जवाब नहीं आया है।

को-कंटेस्टेंट आसिम रियाज के भाई हैं उमर
इस बार के बिग बॉस में हिस्सा ले रहे उमर रियाज, पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट और मॉडल आसिम रियाज के भाई हैं। आसिम ने अपने सीजन में जमकर बिग बॉस हाउस में धमाल मचाया था। उनकी और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती और फिर दुश्मनी लोगों ने खूब पसंद की थी। आसिम और पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना के बीच का प्यार भी काफी सुर्खियों में रहा था।




