Regional

तलवार से केक काटकर जन्मदिन मनाने वाला बर्थडे ब्वॉय गिरफ्तार, साथी भी पंहुचा सलाखों के पीछे

मुंबई। तलवार से केक काटकर जन्मदिन मनाने वाले बर्थडे बॉय सहित उनके 1 साथी को कांदीवली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह लोग 3 जनवरी की रात कांदीवली स्थित रघुलिला मॉल के सामने फुटपाथ पर सिलम बर्षम सुब्रमनियम (22) अपने 2 दोस्तों के साथ खुलेआम तलवार से केक काटकर जन्मदिन मना रहे थे। उनका अन्य साथी जन्मदिन मनाने का वीडियो बना रहा था।

तलवार से केक काटने वाली वीडियो वायरल होने के बाद कांदीवली पुलिस के पीएसआई इंद्रजीत भिषे और उनकी टीम इलाके की जांच करते हुए 5 जनवरी को दो लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

जानकारी मिली कि सिलम के जन्मदिन के मौके पर कौसर नामक लड़के ने उसे तलवार लाकर दी थी। पुलिस ने आगे की जांच करते हुए सिलम बर्षम सुब्रमनियम (22) और उसके साथी कौसर मेजर खान (23) को तलवार के साथ धारा 4,25 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH