लखनऊ। भाजपा ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 85 नाम हैं। 85 उम्मीदवारों में से 15 महिलाओं को टिकट दिया गया है।
जारी सूची में रामवीर उपाध्याय को सादाबाद से टिकट दिया है। रायबरेली से अदिति सिंह को उतारा गया है। वहीं, मुलायम यादव के समधी हरिओम यादव को मैनपुरी से उतारा है। कन्नौज से असीम अरुण, उन्नाव से पंकज गुप्ता, इटावा से सरिता भदौरिया, बिधूना से रिया शाक्य, महाराजपुर से सतीश महाना, हाथरस से अंजुला माहौर, फरुखाबाद से मेजर सुनील दत्त त्रिवेदी को टिकट दिया गया है
=>
=>
loading...