मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को अवैध निर्माण मामले में बीएमसी को कार्रवाई करने पर रोक लगा दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि मामला जब बाहर सुलझ नहीं जाता तब तक एक्टर के खिलाफ बीएमसी किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं कर सकता। कोर्ट से राहत पर सोनू सूद ने खुशी जताई है।
उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा, ये अफसोस की बात हैं कि मेरे साथ कुछ ऐसे लोग मौजूद थे, जिन्होंने मेरी छवि को धूमिल करने का काम किया। मेरी सभी से प्रार्थना है कि वे ऐसे लोगों से बचें क्योंकि ये खुद को समाजिक कार्यकर्ता जरूर बताते हैं, लेकिन असल में काम कुछ और ही करते हैं।
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने मुंबई स्थित घर में अवैध निर्माण के मामले में सुप्रीम कोर्ट में दी अपनी पिटिशन वापस ले ली है। सीजेआई शरद अरविंद बोबडे समेत कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने सोनू को इसकी अनुमति दे दी। अब वह इसके मामले में बीएमसी के फैसले का इंतजार करेंगे।