नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिहं तोमर ने शुक्रवार को राज्य सभा में जमकर निशाना साधा। कृषि मंत्री ने कहा कि दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है। लेकिन सिर्फ कांग्रेस ही खून से खेती कर सकती है।
विपक्ष को घेरते हुए तोमर ने कहा कि कृषि कानून को काला कानून बताया जा रहा है लेकिन कोई ये तो बताए कि इसमें काला क्या है। नए एक्ट के तहत किसान अपने सामान को कहीं भी बेच सकेगा।
अगर APMC के बाहर कोई ट्रेड होता है, तो किसी तरह का टैक्स नहीं लगेगा। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि नया कृषि कानून राज्य सरकार के टैक्स को खत्म करता है जबकि राज्य सरकार के कानून में टैक्स का प्रावधान है। उन्होंने आगे कहा कि जो टैक्स लेना चाह रहा है आंदोलन उनके खिलाफ होना चाहिए लेकिन यहां उल्टी गंगा बह रही है।