लखनऊः ऋचा चड्ढा बॉलीवुड में अपने दमदार अंदाज और बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। वह अपने हर किरदार में जान फूंक देती हैं। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। यहां पर वह अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिससे इंटरनेट का पारा जरूर बढ़ जाता है। इस बार भी ऋचा ने कुछ ऐसा ही किया है। ऋचा ने सोशल मीडिया पर अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर कर बताया है कि उन्होंने अपना वजन घटाया है। ऋचा का ये ट्रांसफॉर्मेशन गजब का है।
दरअसल, ऋचा चड्ढा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनके लेटेस्ट फोटोशूट की हैं। इन तस्वीरों में ऋचा अपने हॉट अंदाज में पोज देती हुई दिख रही हैं। पहली तस्वीर में ऋचा बैठकर पोज दे रही हैं। दूसरी तस्वीर में ऋचा का क्लोजअप लिया हुआ है और तीसरी तस्वीर में अभिनेत्री दूसरी ओर देखती हुई नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में ऋचा के आउटफिट पर सबकी नजरें टिक गई हैं। अभिनेत्री ने ब्लैक शिमर वाली डीप नेक में ड्रेस पहनी है। मैसी हेयरबन और मेकअप में ऋचा कमाल की लग रही हैं।
इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में ऋचा चड्ढा ने बताया है कि उन्होंने वजन घटाया है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मुझे फोटो शूट करना पसंद है जहां फोटोग्राफर और मेरी दोस्ती है, (जैसे इस मामले में), सामान्य रूप से विश्वदृष्टि, संगीत, कला के लिए प्यार। इस विशेष की शूटिंग के दौरान मुझे ऐसा लगा जैसे मैं एक किरदार निभा रही हूं। मैं उन फिल्मों से अलग हूं जो मैं करती हूं, लेकिन फिर भी दिलचस्प है। हमने कुछ बहुत ही डिस्टर्बिया फोटोज भी लिए हैं, जो बाद में पोस्ट किए जाएंगे।’
ऋचा चड्ढा काफी समय से अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। ऋचा और अली फजल काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। दावा है कि दोनों साल 2020 में ही शादी करने के लिए तैयार थे लेकिन कोरोना की वजह से उन्होंने अपनी शादी की आगे खिसका दिया। वहीं, अब दोनों को फैंस जल्द से जल्द शादी के बंधन में बंधते हुए देखना चाहते हैं।