मुंबई। इन दिनों एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में एक महिला सड़क पर सब्जी बेचती हुई नजर आ रही है। इस महिला को पहचानने में अच्छे-अच्छों के पसीने छूट रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह महिला कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा हैं। उन्होंने यह फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं, जिसमें वो सड़क पर सब्जी बेचती हुई नजर आ रही हैं।
इस तस्वीर में अदा एक पेड़ के नीचे सब्जियों का ढेर लगाकर बैठी हुई हैं। उनके बाल बिखरे हुए हैं और चेहरे पर तनाव साफ नजर आ रहा है। दरअसल, अदा ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर तीन तस्वीरें साझा की हैं। इन्हीं में से एक तस्वीर में वह सब्जी बेचती नजर आ रही हैं। वहीं बाकी दो तस्वीरों में वह काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं।
उन्होंने पत्तेदार ग्रीन आउटफिट पहना हुआ है। साथ ही कीड़े के डिजाइन वाली ईयररिंग। अदा ने अपनी तस्वीरों के साथ मजेदार कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा है, ‘सुना है सब्जी का भाव बढ़ गया है।’ इसके बाद उन्होंने लिखा है, ‘फैशन सिर्फ फन करने की चीज है। आप जो खा रहे हैं सिर्फ उसे गंभीरता से लें।’




