InternationalNational

बीएसएफ ने पंजाब में पाकिस्तानी ड्रोन को शूट कर गिराया, ड्रग्स के 9 पैकेट बरामद

नई दिल्ली। पंजाब के अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है। फोर्स ने साथ ही पीले रंग के 9 पैकट जब्त किए जिसमें ड्रग्स थे।

बीएसएफ ने एक ट्वीट में कहा है कि बीएसएफ के जवानों ने पाक ड्रोन के जरिए तस्करी की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया। बीएसएफ के सतर्क जवानों ने पाक से आ रहे ड्रोन पर फायरिंग की और उसे नीचे गिरा दिया। ड्रोन के साथ एक बैग था, जिसमें 9 पैकेट में लगभग 10 किलो हेरोइन थी।

एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई सीमावर्ती गांवों के किसानों व युवाओं को लालच देकर नशे का सौदागर बना रही है। आईएसआई ने 14 ऐसे नामी तस्करों को टास्क दे रखा है, जो बेरोक टोक सीमा से हेरोइन की खेप धकेल रहे हैं। इसका उदाहरण हाल ही में आरडीएक्स के साथ पकड़े गए चार आतंकी भी हैं। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है आरोपियों ने हाल ही में पंजाब के विभिन्न हिस्सों में 14 किलो हेरोइन की आपूर्ति की थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH