NationalTop Newsमुख्य समाचार

उमा भारती का विवादित बयान, बोलीं- ब्यूरोक्रेसी हमारी चप्पल उठाती है

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने पत्रकारों से मुलाकात के दौरान एक ऐसा बयान दे डाला जो सारी ब्यूरोक्रेसी को ही कटघरे में खड़ा कर गया। जब पत्रकारों ने उमा भारती से कुछ अधिकारियों द्वारा भाजपा शासन में मनमानी किए जाने की बात कही तो वे एकदम से बोल पड़ी कि ब्यूरोक्रेसी हमारी चप्पल उठाती है आप क्या समझते हैं कि वह हमें चलाती है। जी नहीं हम जो कहते हैं उसे वह लागू करते हैं।

उमा भारती वीडियो मेंकह रही हैं- “आपको क्या लगता है ब्यूरोक्रेसी नेता को घुमाती है, नहीं-नहीं अकेले में बात हो जाती है। फिर ब्यूरोक्रेसी फाइनल बनाकर लाती है। हमसे पूछो 11 साल केन्द्र में मंत्री, फिर मुख्यमंत्री रही हूं।

उन्होंने आगे कहा- “ये तो हमारे साथ पहले भी रहे हैं, पहले हमारे साथ बात होती है और फिर फाइल आगे बढ़ती है। ये नेता ही घूमने देते हैं, ऐसे आपको गलतफहमी है, ब्यूरोक्रेसी कुछ नहीं होती है। चप्पल उठाने वाली होती है। हमलोग ही राजी हो जाते हैं उसके लिए, क्योंकि हमें समझाया जाता है अलग से कि आपका बहुत बड़ा चक्कर पड़ जाएगा, अगर ऐसा हो गया तो।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH