नई दिल्ली। मारुती सुजुकी का एक एंट्री लेवल एसयूवी बनाने में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। एसयूवी बनाने वाली बड़ी कंपनियों में अब मारुती सुजुकी का भी नाम शामिल रहता है। मारुती की पहली एसयूवी 2016 में विटारा ब्रेज़्ज़ा का रूप लेकर लांच हुई थी। ब्रेज़्ज़ा ने मार्केट में अच्छा नाम कमाया था। कंपनी ने एसयूवी की तरफ बढ़ती लोकप्रियता को देखकर 2 नयी एसयूवी लांच करने का बड़ा फैसला किया। कंपनी ने अपने नए मॉडल में क्रेटा और नेक्सॉन को लांच करने का डिसिशन लिया है।
कंपनी इन दोनों एसयूवी में से एक को मिड-साइज सेग्मेंट में पेश करेगी और दूसरे को अफोर्डेबल एसयूवी के तौर पर पेश किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इनके कोडनेम ‘YFG’ और ‘YTB’ हैं। जानकारी के मुताबिक इन दोनो कारों में कंपनी मिशन ग्रीन प्रोजेक्ट के तहत पेट्रोल-इलेक्ट्रिक हाइब्रिड सिस्टम का प्रयोग करेगी जो कार को बेहतर माइलेज देने में हेल्प करेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे को दाएत्सु न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर (DNGA) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा जो टोयोटा के नए टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर (TNGA) प्लेटफॉर्म का सस्ता वर्जन है। इसका डिजाइन कंपनी के बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा से मिलता-जुलता होगा और यह भविष्य में एस-क्रॉस को रिप्लेस कर सकती है।