RegionalTop News

लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव आज, 1.75 लाख जनता करेगी मतदान

लुधियाना। पंजाब की लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग आज यानी गुरुवार (19 जून) को हो रही है. सुबह 7.00 बजे से शुरू मतदान शाम 6.00 बजे तक चलेगा. इस दौरान लुधियाना पश्चिम की करीब 1.75 लाख जनता 14 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेगी. लुधियाना पश्चिम के आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के जनवरी में निधन के बाद ये विधानसभा सीट खाली हो गई थी.

यह उपचुनाव आम आदमी पार्टी के लिए पंजाब में अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिए बड़ा संकेत साबित होगी. इसके अलावा, पहले 6 बार जीत पाने वाली कांग्रेस के लिए भी यह बड़ा चैलेंज है. यानी इस बार मुख्य मुकाबला आप और कांग्रेस के बीच का है. हालांकि, इस उपचुनाव से यह भी पता चलेगा कि शहरी वोटर्स में बीजेपी की कितनी पकड़ है.

लुधियाना पश्चिम सीट पर उपचुनाव शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व का भी इम्तेहान होगा. लगातार चुनावी हार के बाद उनकी पार्टी खुद को फिर से जनता के बीच में लाने के प्रयास कर रही है. लुधियाना पश्चिम के आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के जनवरी में निधन के बाद ये विधानसभा सीट खाली हो गई थी.लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के संजीव अरोड़ा, कांग्रेस के भारत भूषण आशु, बीजेपी के जीवन गुप्ता और शिरोमणि अकाली दल के परउपकार सिंह घुम्मण के बीच कड़ा मुकाबला है.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH