देहरादून। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘ मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं स्वस्थ हूँ और चिकित्सकों की निगरानी में हूं।
चिकित्सकों की सलाह के अनुसार मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। जो भी लोग पिछलों दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया सावधानी बरततें हुए अपनी जांच भी करवा लें।
सीएम तीरथ सिंह रावत ने भी कैबिनेट मंत्री की जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने ट्वीट किया, भगवान बदरी विशाल और बाबा केदार से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और दीर्घायु की कामना करता हूं।
गौरतलब है कि सीएम रावत भी हाल ही में कोरोना से संक्रमित हो गए थे। उन्होंने खुद ट्वीट के जरिए लोगों को इसकी जानकारी दी थी। उनके बाद उनकी पत्नी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।