RegionalTop News

सीएम भगवंत मान ने प्रताप सिंह बाजवा पर साधा निशाना, कहा – कल बम गिन रहा था, 50 बम आ चुके,18 फटे, 32 बाकी

अमृतसर. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जब पटियाला पहुँचे, तो उन्होंने बिना नाम लिए प्रताप सिंह बाजवा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “वो कल बम गिन रहा था — 50 बम आ चुके हैं, 18 फट चुके हैं, 32 बाकी हैं। जब मैंने उससे पूछा कि ये बम कहां हैं, तो अब वो वकील ढूंढ रहा है।मुख्यमंत्री ने अपने विरोधियों को सलाह दी कि वे मुद्दों की राजनीति करें, डर फैलाने की नहीं। उन्होंने कहा कि पंजाब की भाईचारे की भावना को कोई नहीं तोड़ सकता, और अगर कोई ऐसा करने की कोशिश करेगा, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले किसी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी। इस पर उन्होंने चेताया, “अगर कोई पंजाब या पंजाबियों के साथ गलत व्यवहार करता है, तो मैं उसे नहीं छोड़ूंगा। मुझे गालियां देनी हैं तो दो, मुझे फर्क नहीं पड़ता। भगवंत मान ने विश्वविद्यालय में मौजूद छात्रों, खासकर युवतियों से कहा कि उन्हें राजनीति में भाग लेना चाहिए। भले ही वे चुनाव न लड़ें, पर उन्हें पता होना चाहिए कि कौन अच्छा काम कर रहा है क्योंकि राजनीति आपके भविष्य को तय करती है। उन्होंने कहा, “मैं नहीं कहता कि मुझे वोट दो, लेकिन अच्छे लोगों को चुनो और उन्हें विधानसभा भेजो, नहीं तो किसी और के कहने पर वोट डालना पड़ेगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH