Top NewsUttar Pradesh

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘नेशनल टेक्नोलॉजी डे’ के मौके पर देशवासियों को दी बधाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ‘नेशनल टेक्नोलॉजी डे’ के मौके पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने इस मौके पर पोखरण परमाणु परीक्षण को याद करते हुए कहा कि इस दिन हमारे वैज्ञानिकों ने पोखरण में परमाणु परीक्षण कर ‘समर्थ भारत, सक्षम भारत’ के संकल्प को पूरा किया।

सीएम योगी ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “नए भारत के निर्माण में रत सभी वैज्ञानिकों को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!” उन्होंने आगे कहा, “हमारे वैज्ञानिकों ने आज के दिन पोखरण परमाणु परीक्षण कर ‘समर्थ भारत,सक्षम भारत’ के संकल्प की सिद्धि की ओर नया कदम बढ़ाते हुए हमारी वैज्ञानिक चेतना को वैश्विक पटल पर स्थापित किया था।

इस पोस्ट के साथ, उन्होंने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में हुए परमाणु परीक्षण के एक कार्यक्रम का वीडियो भी शेयर किया। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस हर साल 11 मई को मनाया जाता है। यह दिन भारत के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और प्रौद्योगिकीविदों की उपलब्धियों को सम्मानित करने और देश के तकनीकी विकास को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH