NationalTop NewsUttar Pradesh

जनरल बिपिन रावत के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुःख, कहा- आपका जाना राष्ट्र की अपूरणीय क्षति

लखनऊ। तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद जनरल बिपिन रावत के निधन पर पीएम सीएम योगी और पीएम मोदी ने दुःख जताया है। सीएम योगी ट्वीट कर कहा- कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसेमें दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में CDS जनरल श्री बिपिन रावत जी व उनकी धर्मपत्नी का निधन अत्यंत दुःखद है।एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी के रूप में श्री रावत जी सदैव याद किए जाएंगे।उनका असामयिक निधन राष्ट्र की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परमधाम में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।

आपको बता दें कि बिपिन रावत को ले जा रहा वायुसेना का हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हो गया था। इस हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत अपनी समेत सेना के सीनियर अधिकारियों के साथ सवार थे। हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे जिनमें 13 की मौत हो गई है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH