NationalTop NewsUttar Pradesh

जैसलमेर में मिग-21 क्रैश में शहीद हुए लखनऊ के वीर जवान हर्षित सिन्हा के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुःख

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वायुसेना के मिग-21 विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले विंग कमांडर हर्षित सिन्हा के निधन पर दुःख जताया है। लखनऊ के हर्षित सिन्हा का आज बैकुण्ठ धाम में अंतिम संस्कार होगा।

सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, माँ भारती के वीर सपूत, लखनऊ निवासी विंग कमांडर श्री हर्षित सिन्हा जी का एक दुर्भाग्यपूर्ण विमान दुर्घटना में निधन अत्यंत दुःखद है। विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।

वायुसेना की ओर से दिये गये बयान के मुताबिक ये हादसा रात 8.30 बजे के करीब हुआ। उस वक्त ये ट्रेनिंग उड़ान पर था। वायुसेना ने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH